सुपरम्यूसील सत इसबगोल


सुपरम्यूसील ब्रान्ड सत-इसबगोल:

जैसे की आप अच्छी तरहसे जानते है की सत-इसबगोल सिर्फ इसबगोल सीड का  ऊपरकी परत मात्र है. इसमें कोई पोषक द्रव्य खास नहीं है. सिर्फ रेशे यानी फाइबर ही है. फाइबर में इसमें पानीमें घुलने वाले फाइबर करीबन ८०% है. यानी की ८०% डायट्री फाइबर ओर २०% पानीमें न घुलने वाले फाइबर है. 

अभी तक हम सत-इसबगोल को सिर्फ यह समझकर खाते थे की यह कब्ज़ मिटाता है. परन्तु इसके डायट्री फाइबर के गुण जो की लहू में से कोलेस्ट्रॉल कम करता है. एव शरीर को साफ करते है.

सत-इसबगोल का एक गुण है की इसके पानी में नहीं घुलने वाले फाइबर पाचन तंत्र ओर आंतो को साफ करते हुए बहार निकल जाते है.

सत-इसबगोल फाइबर मात्र है. और यह शरीर के लिये अत्यंत लाभकारी है. और कोई भी बीमारी की शरुआत कब्ज़ से होती है. और यह कब्ज़ को दूर करता है. यह शरीर कोभी शुद्ध करने में मदद करता है.

हमने इसके अलग अलग प्रयोगो को ध्यान में रखते हुए सभी को अनुकूल आए ऐसे विविध पैकिंग और अलग तरह से आपके समक्ष प्रस्तुत कीया है.

आपकी अनुकूलता के लीये सिंगल खुराक ३.३ ग्राम का पाउच बनाया है.  और ३१ खुराक की रोजाना १ अनुशार एक डब्बा बनायाहै. यानी आपका १ माह का कोर्ष. बहुतही अनुकूल एव आप प्रवासमें हो तोभी अनुकूल है.

५० ग्राम
३१ पाऊच बॉक्स ३.३ ग्राम पाऊच

सुपरम्यूसील पैकिंग: ५० ग्राम जार  /   ३०० ग्राम जार / २५० ग्राम पाउच.

उत्तम क्वॉलिटी का पत्ती सत-इसबगोल आपको जैसे अनुकूल हो वैसे पैकिंग में उपलब्ध है. और भाव भी एकदम व्याजबी है.

कस्टमर केर नंबर: (१) ९२६५३ २१६८० (२) ९८२५३ १५३१३४   
ई-मेल: amaroverseas101@gmail.com / amaroverseas123@gmail.com

वेबसाइट: www.amaroverseas.com

More Details: Article